आपके किचन में छिपा है रंगत को निखारने का राज

आपके किचन में छिपा है रंगत को निखारने का राज

SHARE
Kangna Sharma
PC : Kangna Sharma
Ashu Das
भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच लाइफस्टाइल में इतना बदलाव आ गया है कि लोगों को खुद के लिए वक्त ही नहीं मिलता। जब वक्त मिलता भी तो हम कोई एफर्ट करने से कतराते हैं। इतनी थकान और चारों तरह पॉलूशन के बीच चेहरे की रंगत ना चाहते हुए भी फीकी पड़ ही जाती है। अगर आपकी स्किन भी फीकी पड़ गई है और आप अपने चेहरे में नई जान लाना चाहती हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं, जिसकी मदद से चेहरे की रंगत में निखार आएगा।

दही

चेहरे को ग्लोइंग और गोरा करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है दही। दही में थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने के बाद चेहरा धो लें।

 नींबू

चेहरे में कई बार प्रदूषण और आस-पास नेगिटिव माहौल होने के कारण हमारे चेहरे पर दाग और धब्बे हो जाते हैं, इसे खत्म करने के लिए नींबू के रस में खीरे का रस और हल्दी मिलाएं। फिर इसे हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

टमाटर

रंगत को निखारने का सबसे अहम पहलू है चेहरे से टैनिंग को हटाना। इसके लिए आप एक टमाटर में शहद मिलकर लगाना चाहिए।

शहद

आपको दो चम्मच नीबू और दो चम्मच शहद मिलाकर अपनी गर्दन में भी लगाना है। तो देर इस किस बात की, किचन में जाइए घर के सामान से चेहरे की रंगत को साफ बनाइए।