अपनी स्किन केयर किट में शामिल करें अमानशि के ये चार 4...

अपनी स्किन केयर किट में शामिल करें अमानशि के ये चार 4 प्रोडक्ट

SHARE
अमानशि स्किन केयर के 4 प्रोडक्ट जो आपको अपनी स्किनकेयर किट में ज़रूर शामिल करने चाहिए
उबटन (बॉडी स्क्रब)
दादी-नानी के नुस्खों से तैयार इस बोतल में बेसन, सिट्रस फ्रूट पील पाउडर, राइस फ्लार, ओट्स और गुलाब की पत्तियों को शामिल किया गया है। ये उबटन आपकी डेड स्किन को क्लियर करके उसे हाइड्रेट और सप्पल बनता है। इस उबटन में दूध मिलकर इसका पेस्ट बना ले और इसके बाद 15 मिनट तक बॉडी पर स्क्रब करें और इसके बाद धो ले। आप इस उबटन का डेली भी यूज़ कर सकती हैं।

फेस क्लीन्ज़र

हमारे चेहरे की स्किन बहुत ही पतली और सेंसिटिव होती है उसे क्लीन करने ले लिए इस्तेमाल करें अमानशि का ये फेस क्लीन्ज़र। जिसे ओट्स और हिबिस्कुस से बनाया गया है। अमानशि का ये फेस क्लीन्ज़र इतना इफेक्टिव है कि इससे यूज़ करने के बाद आप शायद मार्किट में मिलने वाले फेस वाश भूल जायेंगे। इसके डेली इस्तेमाल से आपकी स्किन चमकदार और ऑल टाइम क्लियर दिखेगी। इस क्लीन्ज़र को आप नार्मल पानी के अलावा, रोज वाटर या दूध डाल कर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

नो – ग्लू ब्लैक हेड मास्क


वैसे इन दिनों मार्किट में ढेरों चारकोल पील ऑफ मार्किट में आ चुके हैं। पर अगर बात है नाक और चिन में छिपे ब्लैक और व्हाइट हेड्स की, तो अमानशि का ये ब्लैकहेड्स मास्क सबसे ज़्यादा इफेक्टिव है। एक चम्मच तेज़ गर्म पानी में, एक छोटा चम्मच ब्लैक मास्क पाउडर मिला ले। जब तक ये अच्छे से मिक्स होकर थिक / गाढ़ा न हो जाए इसके बाद इस पेस्ट को नाक और चिन पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद इसके साथ मिले स्टिप्स को इस पेस्ट के उसपर चिपका ले ताकि सूखने के बाद इसे आसानी से उतारा जा सके। जब से पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो इन स्ट्रीप को आराम से उतार ले। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल वाटर से धो ले। इसके बाद इसके मैजिकल इफ़ेक्ट को महसूस करें अपने आईने के सामने।

ग्रीन टी नाईट क्रीम


ग्रीन टी, एलोवेरा, एसेंशियल ऑयल्स और कोकोनट ऑयल से तैयार की गई है अमानशि की ये नाईट क्रीम। अगर आपकी स्किन बेजान और रूखी – रूखी लगने लगी है तो आपको ये नाईट क्रीम ज़रूर इस्तेमाल करनी चाहिए। हम ये नहीं कह रहे हैं की इस नाईट क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद आप कुछ हफ़्तों में गोरी गोरी हो जाएँगी। वैसे भी आज कल की महिलाएं गोरी दिखने से ज़्यादा ग्लैमरस दिखना पसंद करती हैं। वही  नेचुरल ग्लैम स्किन टोन आपको मिलेगी इस ग्रीन टी नाईट क्रीम से। रोज़ सोने से 15 मिनट पहले इस क्रीम से चेहरे पर मसाज करें। और अपना रिव्यु हमारे साथ शेयर करना न भूलें।
आपको बता दें की अमानशि के सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से केमिकल फ्री हैं। इनका हर प्रोडक्ट दादी नानी के गोल्डन नुस्खों से तैयार किये जाते हैं।अमानशि स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहाँ क्लीक करें