ये है सबसे आसान तरीका न्यूड मेकअप करने का

ये है सबसे आसान तरीका न्यूड मेकअप करने का

SHARE
Photo Courtesy : Azhar Khan

कहते हैं की नेचुरल ब्यूटी इज़ बेस्ट ब्यूटी। आज हर लड़की नेचुरली खूबसूरत दिखना चाहती है। जिसका सबसे बेस्ट तरीका है न्यूड मेकअप स्टाइल। ये मेकअप स्टाइल आज कल काफी ट्रैंड में है।  न्यूड मेकअप लुक आपको न सिर्फ नेचुरल ब्यूटीफुल बल्कि यंग लुक भी देता है।

रैम्प स्ट्रीट का ये मेकअप स्टाइल आज न सिर्फ सेलिब्रिटी बल्कि हर लड़की की डिमांड बन चुका है। न्यूड मेकअप आपकी स्किन को इवन टोन और एट्रेक्टिव लुक देता है। बस जब भी आप ये मेकअप ट्रिक अपनाएं अपनी स्किन टोन का खास ध्यान में रखे।

फेस मेकअप – न्यूड मेकअप में बेस बहुत ही लाइट उसे किया जाता है, बेस जितना न्यूट्रल रहेगा आप उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी। बेस के लिए आप टिंटेड मूज़ या शीयर फाउंडेशन लगाएं, ये स्किन को स्मूथ फिनिश भी देगा।

आइ मेकअप –  आइज़ पर कोई भी लाइट कलर जैसे बेज़ या फिर वनीला शेड आईशैडो लगाएं और सुपर स्लीक ब्लैक लिक्विड लाइनर से आईज़ को आई-कैट लुक दें सकती हैं। आईब्रोज़ पर स्ट्रोक देते हुए ब्रॉउन पेंसिल यूज़ करें। ऐसा करने से आईब्रोज़ बोल्ड नज़र आएंगी। वॉटरलाइन पर काजल और लैशिज़ पर मस्कारा के कोट्स से अपने आई मेकअप को कम्प्लीट करें।

चीक्स और लिप्स मेकअप – चीक्स और लिप्स पर ऐसे रेडिएंट लुक के लिए लिप और चीक स्टेन का यूज़ करें।  ये एक टू इन वन प्रोडक्ट है। ये जैल बेस्ड होता है और चेहरे को बेहद लाइट पिंकिश लुक देता है। आप चाहें तो गालों पर पीच ब्लश भी लगा सकते है या फिर अपनी स्किन से एक टोन डार्क ब्लश भी ल सकती हैं।  अपने लिप्स को न तो एक्स्ट्रा ग्लॉसी या मैट लगने दे। इसके लिए आप कोई भी क्रीम बेस लिप शैड, बाम या न्यूड कलर लिपस्टिक यूज़ कर सकती है।