मूड और ऑउटफिट के हिसाब से चुने नेल आर्ट – ईशिका तनेजा

मूड और ऑउटफिट के हिसाब से चुने नेल आर्ट – ईशिका तनेजा

SHARE

Ishika Taneja, Hollywood Returns, Beauty Expert & Executive Director of Alps Cosmetic Clinic.

Ishika Taneja, Hollywood Returns, 
Beauty Expert & Executive Director of 
Alps Cosmetic Clinic
नेल आर्ट करना किसे पसंद नहीं है और अगर बात हो हम गर्ल्स की तो हम ऐसा मौका कभी नहीं छोड़ सकती। पर आज कल नेल आर्ट में इतने डिजाईन हैं कि चूज़ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
आपकी इसी मुश्किल को थोड़ा कम करने के लिए हमने जाना हॉलीवुड रिटर्न, ब्यूटी एक्सपर्ट ईशिका तनेजा से, की नेल आर्ट के डिजाईन चूज़ करते वक़्त किन किन बातो का हमें ख्याल रखना चाहिए।
पार्टीज वाले मूड के लिए सोक-ऑफ नेल पेंट्स व 3डी नेल आर्ट करवा सकती हैं। लेकिन अगर गर्ली कैजुएल मूड में रंगने का मन है तो पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स, एनिमल प्रिंट्स, ग्लिटर्स, स्माइलीस, न्यूजपेपर आर्ट, कार्टून कैरेक्टर आदि बनवा सकती हैं।
स्ट्राइप्स बनवाकर नेल्स को लंबा दिखा सकती हैं। कॉलेज गोइंग हैं तो पॉकेमॉन फैमिली के मेम्बर्स जैसे पिकाचो, स्किटी, टॉरचिक, टर्टविग, जूबट, जिगलीपफ, स्किर्टिल आदि कैरेक्टर्स को भी अपने नेल्स पर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
इसके साथ ही पॉकेमॉन बॉल्स जैसे सफारी बॉल, मास्टर बॉल, स्पोर्ट बॉल, पिकाचो बॉल, अल्ट्रा बॉल, डस्क बॉल आदि को भी अपने डिजाइन के तौर पर चुन सकती हैं। वाइब्रेंट शेड की ये बॉल्स व कैरक्टर्स आपके हर तरह के ऑउटफिट पर जचेंगे।