अपनी मेकअप किट में शामिल करें ऑरेंज कलर

अपनी मेकअप किट में शामिल करें ऑरेंज कलर

SHARE
Photo Courtesy : Pinterest
Ashu Das
घर हो या बाहर, शादी हो या पार्टी आपको या मुझको सबसे पहले क्या चाहिए। जाहिर सी बात है फैशनेबल कपड़े, मैचिंग ज्वेलरी, शू, और परफेक्ट मेकअप। । हर पार्टी में एक जैसा बनकर जाना कितना सही है ? आप बालों का स्टाइल बदल सकती हैं, कपड़े बदल सकती हैं लेकिन मेकअप का क्या ?
किसी भी पार्टी लुक में मेकअप एक अहम रोल अदा करता है। लाल और गुलाबी रंग का इस्तेमाल तो हम रोजाना ही करते हैं लेकिन इन रंगों के बीच हम ऑरेंज कलर को थोड़ा सा नजरअंदाज कर देते हैं। ऑरेंज कलर मेकअप में एक ऐसा कलर है जिससे चेहरे को एक अलग अंदाज दिया जा सकता है।
शादी और पार्टी के मेकअप के बारे में जानकारी देते हुए मेकअप आर्टिस्ट आरती का कहना है कि ऑरेंज कलर को बेशक लोग नजरअंदाज करते हैं लेकिन ये रंग हर स्किन टाइप के लोगों पर फबता है। खासकर आंखों के मेकअप के लिए ऑरेंज कलर सबसे परफेक्ट माना जाता है। आंखें एक ऐसा हथियार है जिसके जरिए किसी भी शख्स की खूबसूरती को बयां किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप ऑरेंज कलर का इस्तेमाल आंखों और लिप्स कर करें।
कैसे करें ऑरेंज रंग का इस्तेमाल
स्टेप 1: इस लुक के लिए सबसे पहले चेहरे को क्लीनर से क्लीन करें। इसके बाद चेहरे पर प्राइमर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
स्टेप 2: प्राइमर के बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाकर चेहरे पर इवन टोन लाएं। फिर आई मेकअप में ब्राउन शिमर या ऑरेंज मिटेलिक आईशैडो आईलिड के मिडिल पर लगाएं और बाहर की साइट पर ब्लैक मिटेलिक आईशैडो लगाएं।
स्टेप 3: इसके बाद अपने चेहरे के हिसाब से मोटा या पतला काजल और आईलाइनर लगाकर खुद को परफेक्ट लुक दें।
स्टेप 4: अंत में आप ऑरेंज कलर की लिपस्टि लगाएं।
आरती का कहना है कि इस तरह के मेकअप से ना सिर्फ आपके चेहरे पर एक अलग चमक आएगी बल्कि आपको ऑरेंज कलर के मामले में आपको ये भी सोचने की आवश्यकता नहीं है कि आपके चेहरे का टोन कैसा है।