फ्रेंच नेल आर्ट आईडिया

फ्रेंच नेल आर्ट आईडिया

SHARE
सिर्फ टीन्स ही नहीं हर उम्र की महिलाओँ में फ्रेंच नेल आर्ट का क्रेज़ देखा सकता है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी आज कल ईज़ी टू मेक नेल आर्ट डिज़ाइनस की भरमार है जहाँ से आप हर ओकेजन के लिए नए नए नेल आर्टडिज़ाइन देखकर यूज़ कर सकती है। फ्रेंच नेल आर्ट इन दिनों काफी ट्रैंड में हैं। इजी तो यूज़ भी है।
PC : Google
नेल आर्ट स्टिकर यूज़ कर सकती है। नेल पेंट पर स्टड्स लगा सकती हैं अपनी पसंद के। इन्हे यूज़ करना बहुत ही आसान है। बिलकुल वैसे ही जैसे आप बिंदी लगाती हैं।
PC : Google
टीन्स और 20+ गर्ल्स जहाँ फंकी और बोल्ड कॉलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं वहीं 40 प्लस लेडीज ग्लिटर्स, स्टडस और नेल एक्सेसरीज की ज़्यादा डिमांड करती हैं खासकर अगर नेल आर्ट किसी पार्टी के लिए बनवाया जा रहा है तो।
PC : Google
टिप्स : नेल्स पर कलर करने से पहले नेल बेस कोट लगाना न भूले ये आपके नेल्स को डेमेज से बचाता है ।
अपने नेल आर्ट डिज़ाइन को ज़्यादा टाइम तक रखने के लिए उस पर नेल टॉप कोट ज़रूर अप्लाई करें।
जितना हो सके नेल्स को पानी से बचा कर रखें। नहाने से पहले नेल पर टॉप कोट लगा ले ये आपके नेल आर्ट को पानी से प्रोटेक्ट करेगा।