4 फेस पैक – चेहरे से जादू की तरह हो जाएंगी झुर्रियां...

4 फेस पैक – चेहरे से जादू की तरह हो जाएंगी झुर्रियां ख़त्म

SHARE
Pic Credit: Freepik
वक्त के साथ कब प्यारे और खूबसूरत चेहरे पर कब झुर्रियां जगह ले लेती हैं पता ही नहीं चलता है। झुर्रियों को खत्म करने के लिए हम हजारों रुपये पार्लर और ट्रीटमेंट में खर्च कर देते है, लेकिन घरेलू चीजों का यूज करके ही नहीं देखते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रही हूं, जिसको आप ना आसानी से घर में बना सकती हैं बल्कि अपने हजारों रुपये बचा सकती हैं।
1. ग्लिसरीन पैक
ग्लिसरीन पैक-गुलाब जल, ग्लिसरीन और निम्बू का रस बराबर मात्रा में मिला कर चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर चेहरा धो दें। सप्ताह में कम से कम तीन बार इस फेसपैक का यूज जरूर करें। इसे यूज करने के कुछ ही दिनों बाद आप अपने चेहरे में फर्क देख पाएंगी।
2. पपीता पैक
पपीते को मसल कर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। पपीते में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं जो आपकी त्वचा में कसाव लाते हैं।
3. केले का पैक
पके हुए केले को अच्छी तरह मसलकर पेस्ट जैसा बनाएँ और चेहरे पर लगा लें। आधा घंटा लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
4. बादाम का तेल
बादाम का तेल भी झुर्रियां हटाने में कारगर है। रोज रात में बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करें। इस तेल से आंखों के नीचे के काले घेरे भी कम हो जाते हैं।