पाएं बाउंसी और सॉफ्ट बाल सिर्फ 5 स्टेप्स में

पाएं बाउंसी और सॉफ्ट बाल सिर्फ 5 स्टेप्स में

SHARE
घर पर हेयर स्पा कैसे करें
Photo : Ali Pazani

हर महिला और लड़कियों के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है घर से जुडी बेसिक ज़रूरतों को पहले तवज्जो देना। ऐसे में पार्लर का भारी भरकम खर्चा। पर अब इसके लिए आपको बहुत ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ क्विक और इजी टिप्स घर पर ही पार्लर जैसी कुछ होम फ्रेंडली सर्विसस। जिनमे से आज हम बात करेंगे, हेयर स्पा की। हेयर स्पा DIY यानि डू इट योरसेल्फ।

सीज़न तेज़ी से बदल रहा है है। जिसका साफ़ असर हमारे बालों पर नज़र आ रहा है। ड्राई, डल, फ्रीज़ी एक दम बेजान। अगर आप हेयर स्पा के लिए पार्लर नहीं जा पा रहीं हैं। तो फॉलो करें ये 5 इजी स्टेप्स और घर पर ही ले हेयर स्पा।

स्टेप 1 – स्कैल्प की मसाज 

घर पर अपने डल और विंटर की सर्द हवा से डेमेज बालों के ट्रीटमेंट के लिए स्कैल्प से बालों की मसाज बहुत ज़रूरी है। सबसे पहले हल्के गर्म तेल से बालों के हल्के हाथ से मालिश करें। मालिश के लिए आप ऑलिव ऑयल, जोजोबा ऑयल, रोज़मेरी ऑयल या आमंड ऑयल भी ले सकते हैं। हलके गर्म तेल से मालिश करने से न सरल बाल नरिश होते हैं। बल्कि इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ भी होती है।

स्टेप 2 – स्टीम
एक टॉवल को गर्म पानी से अच्छे से भिगो ले। अब उसे निचोड़ कर अपना सिर कवर कर लें। क्योंकि ठण्ड का टाइम है इसलिए टॉवल की गर्माहट को बनाये रखने के लिए 5 से 10 मिनट तक उसे शावर कैप या किसी प्लास्टिक बैग से कवर कर लें। या फिर इसके लिए आप हुड भी यूज़ कर सकती हैं। इसके अलावा आप बालों को स्टीम देने के लिए स्टीम मशीन भी यूज़ कर सकती हैं। बस इस बार फेस की जगह आपको अपने बालों और स्कैल्प को करीब 5 से 10 मिनट तक स्टीम देनी है।

स्टेप 3 – हेयर मास्क

1 टेबलस्पून हनी, 2  टेबलस्पून कैस्टर ऑयल और एक अंडा। इन तीनों को एक साथ अच्छे से मिक्स करें और बालों पर अप्लाई करें। कम से कम 10-15 मिनट के लिए इससे बालों में लगा कर रखें और इसके बात गुनगुने पानी से धो ले। अगर बालों में डेंड्रफ की प्रॉब्लम है तो इसके लिए आप लेमन मास्क भी यूज़ कर सकते है। 2 टेबलस्पून लेमन जूस ले उसमें हल्का गर्म ऑलिव ऑयल मिक्स करके 10-15 मिनट के लिए बालों में लगाएं और इसके बाद गुनगुने पानी से धो ले। इससे आपको एकदम से डेंड्रफ में आराम मिलेगा। इसके आलावा डेंड्रफ की वजह से बालों में जो स्मैल हो जाती है वो भी खत्म हो जायेगी।

स्टेप 4 – हेयर वाश
अब अपने बालों को किसी माइल्ड शेम्पू और कंडीशनर से क्लीन कर लें। क्लीनिंग के लिए किसी बढ़िया मॉइस्चराइजिंग और हायड्रेटिंग शैम्पू और कंडीशनर यूज़ करें। इसके लिए आप अवोकेडो आयल शेम्पू, शिया बटर, केरेटिन शेम्पू या प्रोटीन शैम्पू और कंडीशनर यूज़ कर सकती हैं। इससे आपके बाल हेल्थी, शाइनी, स्ट्रांग और फ्रिज़ फ्री दिखेंगे। जिन प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन, सल्फेट, और पैराबेन या अल्कोहल हो उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।

स्टेप 5 – हेयर ड्राई
बालों को ड्राई करने के लिए टॉवल को सिर पर बाँध कर न रखें। अगर आप बालों को सुलझाने के लिए ब्लो ड्रायर का यूज़ करना चाहती हैं तो ड्रायर पर डिफ्यूजर अटैच कर ले। ये आपके बालों को हीट से होने वाले डेमेज एयर फ्रिज़ी होने से भी बचाएगा। इसके बाद अपने बालों को एक वाइड टूथ कोंब- से अच्छे से सुलझा लें।