सर्दियों में चेहरे पर लगाइए मेयोनीज से बना मॉश्चर फेसपैक

सर्दियों में चेहरे पर लगाइए मेयोनीज से बना मॉश्चर फेसपैक

SHARE
Pic credit : DIY Face
सैंडविच में मेयोनीज हर किसी को पंसद आती है। मेयोनीज जिसना आपके सैंडविच को टेस्टी बनाती है उससे भी कहीं ज्यादा आपके चेहरे के लिए फायदेमंद है। मेयोनीज में प्रोटीन पाया जाता है यह स्‍किन को खूबसूरत बनाने के लिए काफी है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप मेयोनीज को अपने चेहरे पर फेसपैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेयोनीज और ऑरेंज पील पावडर फेस मास्‍क
2 टीस्‍पून मेयो के साथ आधा टीस्‍पून ऑरेंज पील पाउडर मिक्स करके फेस पैक बनाइए। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगा रहने दीजिए और फिर गलने गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लीजिए। ये फेस मास्क वीक में दो बार यूज करने से चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन के दाग खत्म हो जाते हैं।
मेयोनीज और ओटमील फेस मास्‍क
1 टीस्‍पून मेयोनीज को पके हुए 1 टीस्‍पून ओटमील के साथ अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद फेस मास्क को गुनगुने पानी से धो लें। इस तरह का फेस मास्क यूज करने से आपके चेहरे पर से डेड स्किन खत्म हो जाती है।
तो सोच क्या रहे हैं जाइए और अपकी स्किन को ग्लोइंग बनाइए ताकि दुनिया उसकी दिवानी हो जाए।