धनिये के फेसपैक से मिलेगा ब्लैकहेड से छुटकारा जानिए कैसे

धनिये के फेसपैक से मिलेगा ब्लैकहेड से छुटकारा जानिए कैसे

SHARE
हम अक्सर डिश में धनिया सजाने के लिए प्रयोग करते हैं लेकिन धनिया पत्ता सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता। एंटी-ऑक्सिडेंट्स, फोलेट, विटामिन-सी और बीटा-कैरोटीन युक्त धनिया पत्ता चेहरे की खूबसूरती निखारने में भी कारगर है।
-धनिया पत्तों को अच्छे से धोकर पीस लें। अब इस पेस्ट में दूध, शहद और नींबू का रस मिलाएं।
-पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से चेहरा ग्लो करने लगेगा।
-ताजा धनिया पत्तों को पीस कर उसमें एलोवेरा मिलाएं। चेहरे पर इस मिश्रण को नियमित रूप से लगाने से चेहरे पर झुर्रियां आने की रफ्तार कम हो जाती हैं।
-धनिया पत्ते के पेस्ट में नींबू मिलाएं और चेहरे के जिन जगहों पर एक्ने और ब्लैकहेड्स हैं वहां यह पेस्ट लगाएं।
-इसके नियमित इस्तेमाल से डेड सेल्स आसानी से निकल जाएंगे और चेहरे की रौनक लौट आएगी।