पेट्रोलियम जेली के 10 अदभुत फायदे

पेट्रोलियम जेली के 10 अदभुत फायदे

SHARE
Photo Courtesy : Fair and Glow
Ashu Das
सर्दियों का मौसम आते ही चेहरे और बॉडी पर ड्राईनेस आनी शुरू हो गई है। ड्राईनेस को खत्म करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करते हैं। पैट्रोलियम जैली को अक्सर हम लोग एक मामूली का मॉश्चराइजर मान लेते हैं लेकिन ये काफी फायदेमंद होता है। जी हां सर्दियों की दस्तक के साथ मैं आपको बताने जा रही हूं, कि आप कैसे पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल कर सकती हैं।
1. हम में से ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल झुर्रियां खत्म करने के लिए किया जाता है
2. घर से बाहर निकलने पर मेकअप की जगह पैट्रोलियम जैल का इस्तेमाल करके चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं। इसके साथ ही आप इस जैल का इस्तेमाल मेकअप रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं।
3. सर्दियों के कारण एड़िया ड्राई होकर फटने लगती हैं ऐसे में आप पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करके इससे निजात पा सकते हैं। रात को सोने से पहले रोज अपने पैरो पर अच्छे से वैसलीन से मसाज कर लें। इससे आपके पैरो की त्वचा कोमल हो जाएगी।
4. इस जैल का इस्तेमाल आप लिप बाम की तरह भी कर सकते हैं।
5. पेट्रोलियम जेली एक मॉश्चराइजर की तरह काम करती हैं सर्दियों के मौसम में आप इसे अपने हाथो, पैरों और गले पर इस्तेमाल कर सकती है।
6. आप इसका इस्तेमाल मेकअप रिमुवर की तरह भी कर सकती हैं। स्किन पर लगाएं और हलके हाथ से मसाज करें और इस्सके बाद वेट यानि गीले टिशू पेपर से चेहरा साफ़ कर लें।
7. पेट्रोलियम जेली से आप अपने चिकबोन से को भी हाईलाइट करने के लिए भी कर सकती हैं। इससे आपके गाल नैचुरली शाइनी लगेंगे।
8.  आप अपने पाउडर वाले आईशेडो को पट्रोलिम जेली में मिक्स करके आप इसका इस्तेमाल नेचुरल आईशेड की भी कर सकती हैं।
9. पेट्रोलियम जेली को लिप स्क्रबर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चीनी के कुछ दानों में पेट्रोलियम जेली मिलाकर अपने होठों पर लगा कर स्क्रब करें। इससे होठों पर मौजूद डेड स्किन हट जाएगी।
10.हेयर स्प्लिट्स की प्रॉब्लम है तो पट्रोलिम जेली अपने बालों के आखिर वाले पार्ट पर लगाएं और 10 मिनट के बाद बालों को वाश कर लें। आपको इंस्टेंटली स्प्लिट्स एन्ड से छुटकारा मिल जायेगा।